मैत्री किकेट मैच में ब्लूमिंगडेल मास्टर ने बदायूं क्लब रॉक स्टार को 110 रन से हराया
बदायूँ। ब्लूमिंगडेल स्कूल द्वारा आज स्कूल प्रांगड़ में आयोजित एक मैत्री मैच में बदायूं क्लब बदायूं रॉक स्टार और ब्लूमिंगडेल मास्टर के बीच किक्रेट मैच में बदायूं क्लब के सदस्यों और ब्लूमिंगडेल स्कूल के शिक्षकों ने जमकर आनंद लिया, मैच में बदायूं क्लब के कप्तान अक्षज रस्तोगी और ब्लूमिंगडेल स्कूल के कप्तान ईशान मेंहदीरत्ता की टीम के बीच टास हुआ, टास जीतकर ब्लूमिंगडेल स्कूल ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 4 विकेट पर 299 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया जिसमे ओपनर कमलेश्वर ने 74, अजय शर्मा ने नाबाद 65 और कप्तान ईशान ने नाबाद 68 शानदार रन बनाकर बड़ा स्कोर खड़ा किया, बदायूं क्लब की ओर से रुपेन्दर सिंह लाम्बा 3 विकेट लेकर सबसे सफल गेन्दबाज रहे जबकि हर्षित ने 1 विकेट लिया, इसके बाद 300 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बदायूं क्लब की टीम निर्धारित 15 ओवर में 6 विकट खोकर 189 रन ही बना सकी।

कप्तान अक्षज रस्तोगी ने सर्वाधिक 74, रुपेन्दर सिंह ने नाबाद 38, विवेक खुराना ने 21, खितिज शंखधार ने 16 रन का योगदान दिया, ब्लूमिंगडेल स्कूल की ओर से ने 3 विकेट, फैज़ान ने 2 और 1 विकेट हर्ष कुमार ने लिया, मैत्री मैच में बेस्ट बॉलर राहुल लाल, बेस्ट बैट्समैन अक्षज रस्तोगी और आलराउन्ड प्रदर्शन के लिए रुपेन्दर सिंह को ब्लूमिंगडेल स्कूल के निदेशिका पम्मी मेहंदीरत्ता और ज्योति मेहंदीरत्ता ने सम्मानित किया, इस अवसर पर सचिव डॉ अक्षत अशेष को भी सम्मानित किया गया, मैच की कमेंट्री रविंद्र मोहन सक्सेना, अजय शर्मा, रवि माहेश्वरी ने की, मैच खेलने वाले सदस्यों में बदायूं क्लब टीम में अक्षज रस्तोगी, क्षितिज शंखधार, प्रदीप शर्मा, ज्योति मेंहदीरत्ता, अक्षत अशेष, रुपेन्दर सिंह, गौरव रस्तोगी, हर्षित सक्सेना, चितरंजन गुप्ता, विवेक खुराना, आदित्य श्रोत्रिय, स्वचित, गौरांश रहे ।
इस अवसर पर कुलदीप रस्तोगी, डॉ संजीव गुप्ता, गोपाल रस्तोगी, राजन आहूजा, श्वेता मेहंदीरत्ता, ऋचा अशेश उपस्थित रहे, अंत में पम्मी मेहंदीरत्ता ने सभी सदस्यों और शिक्षकों को बधाई देते हुये कहा, कि मन, मस्तिष्क एवं संस्कार के तालमेल के साथ शारीरिक गतिविधियों की आवश्यक्ता के ऐसे आयोजनों की जरुरत को आवश्यक बताया













































































