बदायूँ। कड़ाके की ठंड को देखते हुए होपयूनिटी हेल्पिंग वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा बीती रात एक सराहनीय मानवीय पहल के अंतर्गत रात्रिकालीन कंबल वितरण अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान संस्था की टीम ने सड़कों, फुटपाथों, बस स्टैंडों एवं सार्वजनिक स्थलों पर रोर्डों पर सो रहे तथा इधर-उधर भटक रहे गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए। संस्था के सदस्यों ने देर रात तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर ठंड से ठिठुर रहे लोगों को चिन्हित किया और उन्हें कंबल प्रदान कर राहत पहुंचाई। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर राहत और संतोष स्पष्ट रूप से देखने को मिला। इस अवसर पर संस्था की निदेशक ने कहा कि“ठंड के मौसम में किसी भी व्यक्ति को बिना सुरक्षा के सोने के लिए मजबूर नहीं होना चाहिए। ऑफ़ यूनिटी हेल्पिंग वेलफेयर फाउंडेशन का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुँचाना है।” संस्था ने यह भी स्पष्ट किया कि यह सेवा अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों को राहत प्रदान की जा सके। स्थानीय नागरिकों एवं सहयोगियों ने संस्था की इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।