रसाज ग्रुप के सीएमडी हाजी रईस ने सपा मुखिया से मुलाकात की

d33769a5-be14-44ba-b852-ae193cfdb3cd

बदायूं। रसाज ग्रुप के प्रबंध निदेशक/ समाज सेवी/ उद्योगपति हाजी रईस अहमद ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से लखनऊ पहुंचकर मुलाकात की और मुलाकात के दौरान मिशन २०२२ को लेकर विस्तार से चर्चा की। चर्चा के दौरान श्री अहमद ने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरी फेल हो चुकी है जिसके चलते प्रदेश में जंगल राज के हालात बने हुए हैं। प्रदेश सरकार राजनैेतिक द्वेषभावना से सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीडन करने में लगी हुई है। सांसद आजम खान के प्रति सरकार की कार्रवाई के चलते अल्पसंख्यकों में रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा की जाने वाली कार्रवाई को लेकर अल्पसंख्यक समाज स्वयं को ठगा सा महसूस कर रहा है।