बदायूं में समाजवादी पार्टी की साइकिल यात्रा पांच अगस्त को निकलेगी, कार्यकर्ताओं ने जोरशोर से तैयारियां की

2c60ca40-62c2-4027-a93d-578c526f3df8

बदायूं ।समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव कल ५ अगस्त को कार्यकर्ताओं की साइकिल यात्रा को हरी झंड़ी दिखा कर रवाना करेंगे। प्रखर समाजवादी नेता व छोटे लोहिया के नाम से प्रसिद्ध जनेश्वर मिश्र की जयंती के अवसर पर यह साइकिल यात्रा निकाली जा रही है। सपा जिला अध्यक्ष प्रेमपाल सिंह ने बताया कि साइकिल यात्रा सपा कार्यालय से शुरु होकर कचहरी चौराहा,दातागंज तिराहा,खेड़ा नवादा,पथिक चौक,मढ़ई चौक,लालपुल चौराहा,जालंधरी सराय होती हुई सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में सपा कार्यालय पर समाप्त होगी।