आज कोटे की दुकानों पर मनाया जाएगा अन्न महोत्सव
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत वितरित किया जाएगा गेहूं, चावल और बैग
बदायूं। आयुक्त बरेली मंडल बरेली एवं जनपद के नोडल अधिकारी और आर रमेश कुमार ने जिलाधिकारी दीपा रंजन, मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया व अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ तहसील दातागंज पहुंच कर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना महोत्सव एवं निर्माण कार्य के संबंध में बैठक आयोजित की।

बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्रा ने अवगत कराया कि जनपद की 1432 सस्ते गल्ले की दुकानों पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लाभार्थियों को निशुल्क राशन वितरित किया जाएगा। आयुक्त ने निर्देश दिए हैं कि कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित कराया जाए। बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने कार्यक्रम स्थल पर लाभार्थियों के बैठने हेतु पर्याप्त व्यवस्था, कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत सैनिटाइजर व मास्क का वितरण हेतु कार्यक्रम स्थल पर आशा एएनएम की ड्यूटी लगाए जाने के निर्देश दिए। प्रत्येक उचित दर दुकानों पर टेलीविजन के माध्यम से प्रधानमंत्री के संबोधन को भी सुना जाएगा। जनपद में अन्न महोत्सव कार्यक्रम के दृष्टिगत खाद्यान्न की दुकानों पर जनप्रतिनिधियों के माध्यम से निशुल्क खाद्यान्न एवं बैग वितरित किए जाएंगे।

सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को इस माह राशन के साथ राशन ले जाने के लिए बैग भी देगी। राशन के साथ बैग का वितरण जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया जाएगा। उन्होंने निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए हैं कि समस्त प्रकार के निर्माण कार्यों को गुणवत्ता पूर्वक व समय से किया जाए। डीएम एवं सीडीओ एवं अन्य संबंधित अधिकारी समय-समय पर निरीक्षण कर जायजा लेते रहे। अधिकारी अपने कार्यालय में प्रातः 10:00 बजे से मध्यान्ह 12:00 बजे तक अवश्य बैठे। कार्यालय में प्राप्त होने वाली प्रार्थना पत्र एवं शिकायतों का निस्तारण करें एवं शिकायतकर्ता से मोबाइल नंबर प्रार्थना पत्र पर अंकित अवश्य करा लें जिससे कि उसकी शिकायत के निस्तारण के संबंध में अवगत कराया जा सके। इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

