बरेली। बरेली बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी एडवोकेट ज्वाला प्रसाद ने रविवार को होटल पारस में प्रेस वार्ता कर अपने चुनावी उद्देश्य और प्राथमिकताओं को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि बरेली बार की पुरानी प्रतिष्ठा और गरिमा को पुनः स्थापित करना तथा अधिवक्ताओं के हित और सम्मान की रक्षा करना ही उनका प्रमुख लक्ष्य है। एडवोकेट ज्वाला प्रसाद ने कहा कि वे किसी व्यक्तिगत लाभ के लिए नहीं, बल्कि अपने अधिवक्ता साथियों के सम्मान और अधिकारों की रक्षा के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद भी वे पूरी निष्ठा से अधिवक्ताओं के हित में काम करेंगे। उन्होंने बताया कि युवा अधिवक्ताओं के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। इसके लिए नए निर्माण कार्य कराए जाएंगे, जिससे लंबे समय से चली आ रही सीटों की समस्या का समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि अपने पूरे वकालती जीवन में उन्होंने कभी आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया और यही सिद्धांत वे बार के संचालन में भी अपनाएंगे। एडवोकेट ज्वाला प्रसाद ने महिला अधिवक्ताओं के लिए अलग और स्वच्छ शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की भी बात कही। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे कोई औपचारिक घोषणा-पत्र जारी नहीं कर रहे हैं, बल्कि अधिवक्ता साथियों के हितों के लिए निरंतर सक्रिय रहना ही उनकी वास्तविक प्रतिबद्धता होगी। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि बरेली बार एसोसिएशन को फिर से उन ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाए, जिनके लिए यह संस्था प्रदेश भर में जानी जाती रही है। प्रेस वार्ता के दौरान एडवोकेट अखिलेश मिश्रा , एडवोकेट ताहिर , एडवोकेट , सोमेन्द्र गंगवार, एडवोकेट गोपेन्द्र पाल, एडवोकेट मुकेश गंगवार , एडवोकेट , संजय सक्सेना, एडवोकेट रिशव प्रताप , एडवोकेट अनिल मौर्य, सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे।