महापौर डॉ. उमेश गौतम ने भीषण ठंड में हजारों जरूरतमंदों को कंबल व टोपी बांटी
बरेली। कड़ाके की ठंड के बीच रविवार को महापौर डॉ. उमेश गौतम और उनके पुत्र पार्थ गौतम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंदों को कंबल व टोपी का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम 4 जनवरी को स्पोर्ट्स स्टेडियम और विष्णु इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित हुआ, जिसमें बांकेबिहारी मंडल, हरमिलाप मंडल और पं. दीनदयाल मंडल के हजारों महिला-पुरुष लाभार्थियों को ठंड से राहत सामग्री प्रदान की गई।
कार्यक्रम में पार्थ गौतम ने कहा कि चुनाव के बाद भी जनता के बीच रहना और उनकी समस्याओं का समाधान करना ही सच्चा जनसेवा भाव है। उन्होंने कहा कि बरेलीवासियों ने जिस विश्वास के साथ महापौर डॉ. उमेश गौतम को चुना है, उस पर वे लगातार खरा उतर रहे हैं। पार्थ गौतम ने कहा कि किसी भी नागरिक को यदि कोई समस्या हो तो बड़े डाकखाने के सामने स्थित महापौर कार्यालय में आकर संपर्क कर सकता है, जहां हर संभव सहायता की जाएगी। उन्होंने पार्थ फाउंडेशन द्वारा शिक्षा, त्योहारों और सामाजिक कार्यों में किए जा रहे प्रयासों की भी जानकारी दी।
महापौर डॉ. उमेश गौतम ने कहा कि नगरवासियों की सेवा उनका संकल्प है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास और स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं के माध्यम से जरूरतमंदों को लगातार लाभ दिलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भीषण ठंड को देखते हुए सातवीं बार शहर भर में मंडलवार कंबल और टोपी वितरण किया जा रहा है, जिससे लाखों लोगों को राहत मिलेगी। साथ ही पार्थ फाउंडेशन द्वारा विभिन्न स्थानों पर गर्म चाय का वितरण भी किया जा रहा है।
कार्यक्रम का संचालन व्यापारी नेता विशाल मेहरोत्रा ने किया। इस अवसर पर उपसभापति नरेंद्र सिंह, निवर्तमान उपसभापति सर्वेश रस्तोगी, पार्षद गरिमा अग्रवाल, सोनिया अतुल कपूर, राजीव कश्यप, मोहित अरोरा, कन्हैया राजपूत, अजय चौहान, मुनेंद्र यादव, राजू मिश्रा, संजू गुप्ता, नीरज रस्तोगी, सुभाष पांडे सहित अनेक पार्षद और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।














































































