आरटीएम सोसायटी फॉर सोशल डवलपमेंट का निःशुल्क स्पीच एंड हियरिंग मेडिकल कैम्प लगा
बदायूँ।। आज फिर से RTM Society for Social Development ने समाज सेवा की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस एवं परिवहन विभाग से जुड़े कर्मियों के लिए निःशुल्क Speech एवं Hearing मेडिकल कैम्प का सफल आयोजन पुलिस लाइन में किया। यह कैम्प वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस मेडिकल कैम्प का उद्देश्य उन कर्मियों की स्वास्थ्य जाँच करना था, जो निरंतर तेज़ शोर, ट्रैफिक हॉर्न, सायरन एवं ध्वनि प्रदूषण के संपर्क में रहते हैं। शिविर में पुलिस के जवानों, ट्रैफिक पुलिस, रोडवेज़ चालकों, रिक्शा चालकों सहित परिवहन क्षेत्र से जुड़े कर्मियों को लाभान्वित किया गया। कैम्प में बदायूँ Speech & Hearing Clinic के अनुभवी चिकित्सकों डॉ. गिलमैन सिद्दीकी, डॉ. गजेन्द्र एवं दीप पटेल द्वारा लाभार्थियों की निःशुल्क Speech एवं Hearing जाँच, परीक्षण, प्राथमिक परामर्श एवं आवश्यक चिकित्सीय मार्गदर्शन प्रदान किया गया। इस दौरान प्रदीप कुमार गुप्ता (प्राइवेट बस यूनियन ऑपरेटर), आसद क़ादिर (रोडवेज़ इंचार्ज), एस.पी. ग्रामीण कार्यालय से जुड़े कर्मियों, रोडवेज़ चालक, रिक्शा चालक, पुलिस के जवान एवं ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की जाँच की गई। इस कैम्प में लगभग 150 लोगों की जाँच (टेस्ट) की गई। इस सेवा कार्य में RTM Society for Social Development की टीम के सदस्य मुशीर अली, आज़म हुसैन, नीशू खान, लाइबा, अबीर जुनेद, खालिब एवं साहिब की सक्रिय भूमिका रही, जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम सुव्यवस्थित एवं सफलतापूर्वक आयोजित हो सका। संस्था की संस्थापक रिदा तनवीर ने कहा कि“जो लोग दिन-रात हमारी सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने में लगे रहते हैं, उनकी सेवा करना हमारा सामाजिक दायित्व है। RTM Society आगे भी ऐसे जनकल्याणकारी स्वास्थ्य कार्यक्रम निरंतर आयोजित करती रहेगी।”
इस निःशुल्क मेडिकल कैम्प की पुलिस प्रशासन, परिवहन कर्मियों एवं आमजन द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।














































































