बदायूं। पूर्व में तय कार्यक्रम अनुसार पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बदायूं ओमकार सिंह, जिलाउपाध्यक्ष सुरेश सिंह राठौर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुन्ना लाल सागर के सयुक्त नेतृत्व में उझानी स्थित ग्राम मीरा नगला, रामलीला नगला एवं नरऊं के ग्रामवासियों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा इस अवसर पर ओमकार सिंह ने ज्ञापन देते हुए कहा उझानी नगर पालिका परिषद द्वारा ग्राम मीरा नगला, रामलीला नगला ग्रामवासियों की लगभग 115 बीघा एवं नरऊं निवासी कमल प्रताप सिंह की लगभग 35 बीघा खेतों में शहर का गंदा पानी प्रभावित कर वर्षों से ग्रामवासियों के खेतों का उपयोग किया जा रहा है। ग्रामवासियों की फसलों का उत्पादन बिल्कुल नहीं हो रहा है एवं लगभग 150 बीघा जमीन अभी भी नगर पालिका उझानी शहर उझानी का पानी निष्कासन में उपयोग कर रही है। इस अवसर पर सुरेश सिंह राठौर एवं मुन्ना लाल सागर ने मांग करते हुए कहा ग्रामवासियों की उपयोग भूमि को कम से कम 5000 रुपए प्रति बीघा सालाना किराया नगर पालिका परिषद उझानी दे अथवा उक्त भूमि से पानी बंद करें पूर्व में जो जमीन उपयोग की है उसका किराया ग्रामवासियों को दे ओमकार सिंह ने पानी न रुकने पर कहा 15 दिन में पानी न रोका गया तो दिनांक 15 जनवरी 2026 को अपने खेतों में पानी नहीं आने देंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला महासचिव इखलास हुसैन, शाहरजां, शहर उपाध्यक्ष अकिल अहमद, पूर्व नगर अध्यक्ष कासिम अली, योगेन्द्र सोलंकी, कमलप्रताप सिंह, राजाराम, शैलेन्द्र कुमार, गजेन्द्र, ओमेंद्र, छोटे लाल, नागेन्द्र, रामपाल, मोतीलाल, विकास, सुमित, मोनू, रवेंद्र, रक्षपाल, पतिराम, धीरपाल सिंह बलवीर सिंह, फकीर, सोलंकी, दीपक आदि ग्रामवासी मौजूद रहे