डिस्चार्ज घटा, जलस्तर में गिरावट

73aeb20c-2fc0-4842-9cec-83ed631a8dfe

सहसवान। मंगलवार को नरौरा बैराज से गंगा में छोडे जाने वाले पानी की मात्रा सोमवार के मुकाबले 30 हजार क्यूसेक घट कर एक लाख 14 हजार 152 क्यूसेक रह गई। कछला में मीटर गेज 10 सेमी खिसक कर 162,40 मीटर पर आ गया। इसके चलते गंगा का जलस्तर घट गया है लेकिन डूब क्षेत्र में जलभराव की स्थिति बनी हुई है और फसलें जलमग्न हैं। इधर, गांव बसौलिया के पास गंगा अभी भी कृषि भूमि को काट रही है। जलस्तर कम होने पर कटान तेज होने की आशंका जताई जा रही है। मंगलवार को नरौरा से गंगा में एक लाख 14 हजार 152 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। जलस्तर में कमी आने के बाबजूद डूब क्षेत्र में स्थित वीर सहाय नगला, भमरौलिया, परशुराम नगला, खागी नगला आदि गांव बाढ के पानी से घिरे हुए हैं। बिजनौर और हरिद्धार से गंगा में छोडे जाने वाले पानी की मात्रा में भी गिरावट आने से अंदाजा लगाया जा रहा है कि एक दो दिन में गंगा का जलस्तर और कम हो जाएगा।