बरेली। थाना बहेड़ी पुलिस ने अपहरण व पॉक्सो एक्ट से जुड़े मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है। पुलिस के अनुसार, दिनांक 13 दिसंबर को वादी द्वारा थाना बहेड़ी में तहरीर दी गई थी कि उसकी नाबालिग पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर ले गया है। तहरीर के आधार पर थाना बहेड़ी में मुकदमा पंजीकृत कर जांच प्रारंभ की गई। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना बहेड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 19 दिसंबर को कस्बा क्षेत्र में गश्त के दौरान मोहम्मदपुर चौराहे से अभियुक्त भगवान दास उर्फ गुड्डू पुत्र कुंवरसेन ग्राम हरहरपुर थाना बहेड़ी निवासी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए माफी मांगी। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार, उप निरीक्षक शिव कुमार मिश्र एवं हेड कांस्टेबल सरजीत सिंह शामिल रहे।