बीएल एग्रो स्टेडियम में होगी 10वीं यूपी स्टेट पैरा एथलेटिक्स व पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप
बरेली। उत्तर प्रदेश की 10वीं यू.पी. स्टेट पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप एवं पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन 20 और 21 दिसंबर को बरेली स्थित बीएल एग्रो स्टेडियम, परसाखेड़ा में किया जाएगा। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन बीएल एग्रो के सहयोग से बरेली पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है, जिसकी देखरेख यू.पी. पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा की जाएगी।
बीएल एग्रो स्टेडियम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रतियोगिता की आधिकारिक घोषणा की गई। इस बहुप्रतीक्षित चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश के 40 जिलों से 400 से अधिक पैरा-एथलीट हिस्सा लेंगे और एथलेटिक्स व पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिताओं में अपने जज्बे, शक्ति और प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
प्रतियोगिता के दौरान खेल प्रशासन, गवर्नेंस एवं सामाजिक विकास क्षेत्र से जुड़े कई विशिष्ट अतिथि भी मौजूद रहेंगे, जिससे राज्य में पैरा स्पोर्ट्स के बढ़ते महत्व को और बल मिलेगा। यह आयोजन खेलों में समावेशिता, समान अवसर और जमीनी स्तर पर प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया में पैरा-पावरलिफ्टिंग के चेयरमैन एवं यू.पी. पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के विशेष सदस्य जे.पी. सिंह ने कहा कि पिछले वर्ष की तरह इस बार भी उत्कृष्ट आयोजन के लिए बीएल एग्रो सराहना के योग्य है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को दी जा रही सुविधाएं राष्ट्रीय स्तर की हैं।
बीएल एग्रो के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं यू.पी. पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संरक्षक आशीष खंडेलवाल ने कहा कि सच्ची खेल भावना दृढ़ संकल्प और साहस से परिभाषित होती है। पैरा-एथलीटों को मंच प्रदान कर उनकी क्षमताओं को उजागर करना बीएल एग्रो के लिए गर्व का विषय है।
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष आयोजित नौवीं चैंपियनशिप में 30 जिलों से 200 से अधिक पैरा-एथलीटों ने भाग लिया था, जिसे व्यापक सराहना मिली थी।













































































