बदायूँ। शहर के शास्त्री चौक पर 28 नवम्बर को सराफ मोहित कुमार गुप्ता की मैसर्स जुगल किशोर पहलादी लाल की दुकान से दिनदहाड़े एक युबक सोने की चेन खरीदने के बहाने से आया,चेन देखने के बहाने करीब पांच लाख की सोने की तीन चेन लेकर भाग गया। कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। पुलिस ने सर्राफा बाजार मे हुई घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति की सीसीटीवी केमरे से घटना कर्ता का फोटो लेकर सीसीटीवी के माध्यम से शिनाख्त की गयी जिसकी पहचान पन्ना लाल निवासी ग्राम भवानीपुर थाना उझानी के रुप में हुई। उपरोक्त अभियुक्त पन्ना लाल को मय घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल व शेष 02 सोने की चेन सहित बाईपास कांशीराम आश्रम चौराहे से गिरफ्तार किया गया है।