बरेली। काकोरी कांड के अमर शहीदों की शहादत को स्मरण करते हुए शहीद यादगार कमेटी, बरेली की ओर से गुरुवार को शहीद संदेश यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा अम्बेडकर पार्क से प्रारंभ होकर कमिश्नरी स्थित शहीद स्तंभ पर समाप्त हुईशहीद स्तंभ पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा एक संक्षिप्त सभा आयोजित की गई। सभा का संचालन करते हुए शहीद यादगार कमेटी के सह-संयोजक मो. फैसल ने कहा कि काकोरी के शहीदों ने जाति और धर्म से ऊपर उठकर देश की आजादी के लिए संघर्ष किया। उनकी साझी विरासत को भुलाकर आज समाज को बांटने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे समझना और रोकना आवश्यक है। मजदूर मंडल के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राणा ने कहा कि काकोरी के शहीदों की शहादत हमें एकता और संघर्ष का संदेश देती है, लेकिन वर्तमान में जनता को आपस में लड़ाने की राजनीति हो रही है। परिवर्तनकामी छात्र संगठन के कैलाश ने कहा कि मंदिर-मस्जिद जैसे मुद्दों के जरिए जनता का ध्यान मूल समस्याओं से भटकाया जा रहा है। कार्यक्रम के अंत में कमेटी के संयोजक ध्यान चंद्र मौर्या ने कहा कि काकोरी के शहीदों का सपना शोषणमुक्त और खुशहाल भारत का था। आज हर तरह की गुलामी के खिलाफ एकजुट संघर्ष की जरूरत है। कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक, मजदूर, किसान और छात्र संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।