साइड हग के बाद किस करने की कोशिश, बिग बॉस 19 फेम मालती चाहर ने किया कास्टिंग काउच का खुलासा

बिग बॉस 19 में अपनी मजबूत मौजूदगी से पहचान बनाने वाली मालती चाहर शो से बाहर आने के बाद भी लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में मालती ने अपने करियर से जुड़ा एक बेहद चौंकाने वाला अनुभव साझा किया है, जिसने एक बार फिर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में मौजूद कास्टिंग काउच की सच्चाई पर सवाल खड़े कर दिए हैं। भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर ने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे एक सीनियर फिल्ममेकर से मुलाकात उनके लिए खौफनाक अनुभव में बदल गई।

मालती ने बताया कि यह घटना उस समय की है जब वह एक प्रोजेक्ट को लेकर लगातार मीटिंग्स कर रही थीं। एक मीटिंग के बाद उन्होंने शिष्टाचारवश सामने वाले को साइड हग किया, लेकिन उसी दौरान उस व्यक्ति ने उन्हें किस करने की कोशिश की। मालती के मुताबिक, यह सब इतना अचानक हुआ कि कुछ पलों के लिए उन्हें समझ ही नहीं आया कि आखिर हो क्या रहा है। उन्होंने कहा कि सामने वाले ने बदतमीजी की, जिसके जवाब में उन्होंने भी खुद को कमजोर साबित नहीं होने दिया और उसे सख्ती से दूर किया।

मालती ने स्पष्ट किया कि वह उस शख्स का नाम नहीं लेना चाहतीं, लेकिन यह जरूर बताया कि वह एक सीनियर डायरेक्टर थे और उम्र में उनसे काफी बड़े थे। इस वजह से यह घटना उनके लिए और भी ज्यादा चौंकाने वाली थी। मालती का कहना है कि वह उस व्यक्ति को एक सम्मानित और पिता तुल्य मानती थीं, इसलिए इस तरह के व्यवहार की उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। उन्होंने बताया कि कुछ सेकंड तक वह पूरी तरह सन्न रह गई थीं, लेकिन फिर खुद को संभालते हुए वहां से दूरी बना ली।

इस अनुभव को साझा करते हुए मालती ने माना कि कास्टिंग काउच जैसी घटनाएं आज भी इंडस्ट्री में मौजूद हैं। उनके अनुसार, कई बार लोग सामने वाले की बॉडी लैंग्वेज और व्यवहार को गलत तरीके से समझकर अपनी किस्मत आजमाने की कोशिश करते हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इंडस्ट्री में ज्यादातर लोग सीमाएं समझते हैं और प्रोफेशनल रहते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जो हद पार कर जाते हैं। मालती ने नए कलाकारों को सतर्क रहने और अपनी सीमाएं स्पष्ट रखने की सलाह दी।

बिग बॉस 19 की बात करें तो यह सीजन दर्शकों के बीच काफी चर्चा में रहा। शो का फिनाले 7 दिसंबर 2025 को हुआ था, जिसमें गौरव खन्ना ने ट्रॉफी अपने नाम की। फरहाना भट्ट रनर-अप रहीं, जबकि प्रणीत मोरे दूसरे रनर-अप बने। मालती चाहर ने भी इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप 6 तक का सफर तय किया और अब शो के बाद अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं।

You may have missed