बिल्सी में भाकियू (चढूनी) की मासिक पंचायत हुई, किसानों की समस्याओं को उठाया

hhhgh
previous arrow
next arrow

बिल्सी। भारतीय किसान यूनियन चढूनी की मासिक पंचायत बिल्सी तहसील परिसर में आयोजित हुई। पंचायत के बाद बिल्सी तहसील अध्यक्ष राम सिंह के नेतृत्व में पाँच सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी को संबोधित तहसीलदार को सौंपा।
भाकियू चढूनी की मासिक पंचायत में किसानों एवं जनहित के मुद्दे छाए रहे। पंचायत को संबोधित करते हुए अंबियापुर ब्लॉक अध्यक्ष पप्पू ने कहा क्षेत्र में किसानों को यूरिया एवं डीएपी की किल्लत बनी हुई है। सहकारी समितियों पर खाद उपलब्ध न होने की वजह से प्राइवेट दुकानदार कालाबाज़ारी कर रहे हैं उन पर लगाम लगनी चाहिए साथ ही सेंटरों पर पर्याप्त खाद उपलब्ध कराई जाए। जिलाध्यक्ष सतीश साहू ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा बिल्सी तहसील क्षेत्र में पशुओं में खुरपका की बीमारी फैली हुई है। पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। घरेलू पशुओं के अलावा बड़ी संख्या में गौवंश गौशाला में हैं। यदि सही समय पर पशुओं का उपचार नहीं हुआ तो क्षेत्र में बड़ी संख्या में पशु मौत का शिकार हो सकते हैं। प्रशासन चेतावनी के बाद भी संज्ञान नहीं लेता है तो संगठन निश्चित ही आंदोलन करेगा।
तहसील अध्यक्ष रामसिंह ने अपने संबोधन में कहा क्षेत्र के गांव कुदरनी में तीन वर्ष पूर्व ओवरहैड टैंक के निर्माण के साथ पाइप लाइन बिछने के बाद भी जल आपूर्ति नहीं हो रही है। प्रशासन जनहित में जल्द कार्यवाही कर जल आपूर्ति दिलवाए।
पंचायत के बाद उपजिलाधिकारी को संबोधित 5 सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार प्रभा सिंह को सौंपा
पंचायत में संतुलित पाठक, सोमवीर, शहनशाह आलम, वीरेश, अब्दुल सलाम, रामकिशोर, बिसौली तहसील अध्यक्ष रजनेश उपाध्याय, नूरुद्दीन ठेकेदार, प्रवेंद्र ठाकुर, शैलेश कुमार, मोहम्मद नबी, उदयपाल, मीना, चरन सिंह, ज़िला कोषाध्यक्ष रहीस अहमद, ज़िला संगठन मंत्री बब्बू, ओमपाल, राम औतार, रणजीत, भूप सिंह, अमन शर्मा, सहित कई दर्जन कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ReferralCodeLLVR11
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-06-13at1242061
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2025-06-11at40003PM
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-10-20at41111PM1
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2023-04-17at53854PM4
previous arrow
next arrow
Home
Live TV
VIDEO NEWS
error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights