बरेली। बिहार में नकाब हटाकर नौकरी देने के मुद्दे पर दिए गए बयान को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद के खिलाफ महिलाओं का आक्रोश सामने आया है। मंत्री द्वारा की गई कथित अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में महिलाओं ने समाज सेविका समयुन खान के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट गेट के सामने पुतला फूंककर प्रदर्शन किया और उनके इस्तीफे की मांग की। समाज सेविका समयुन खान का कहना था कि मंत्री का बयान न केवल असंवेदनशील है, बल्कि महिलाओं की गरिमा और सम्मान पर सीधा आघात करता है। उनका आरोप है कि इस तरह की टिप्पणियां समाज में गलत संदेश देती हैं और महिलाओं में असुरक्षा की भावना को बढ़ावा देती हैं। इस संबंध में महिलाओं ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम चार सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि मंत्री संजय निषाद की टिप्पणी से देश की बेटियों की अस्मिता को ठेस पहुंची है और ऐसे बयान देने वाले जनप्रतिनिधियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहीं सामाजिक कार्यकर्ता एवं अध्यक्ष समयुन खान ने कहा कि जब सत्ता में बैठे लोग महिलाओं के प्रति इस तरह की सोच जाहिर करते हैं, तो आम महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान पर सवाल खड़े होना स्वाभाविक है। उन्होंने मांग की कि उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद के बयान का संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में कोई भी जनप्रतिनिधि इस तरह की भाषा का प्रयोग न करे।