हिजाब से छेड़छाड़ का मामला महिला सम्मान पर हमला, सपा का नीतीश कुमार पर तीखा प्रहार
बरेली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक बुर्का पहनी मुस्लिम महिला के हिजाब से कथित छेड़छाड़ के मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मुहम्मद साजिद ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि किसी महिला का दामन या हिजाब खींचना गलत और खतरनाक है। यह निजता का उल्लंघन है और प्रशासन पर भी प्रतिकूल असर डालता है। उन्होंने बताया कि संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत हर नागरिक को जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार प्राप्त है और यह घटना इसी अधिकार का उल्लंघन है। प्रदेश प्रवक्ता ने आगे कहा कि यह मामला धार्मिक दृष्टिकोण का नहीं, बल्कि किसी महिला के सम्मान और गरिमा का उल्लंघन है। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसी घटनाएं समाज में गलत संदेश देती हैं और आपसी सौहार्द को प्रभावित करती हैं। मुहम्मद साजिद ने सरकार और प्रशासन से अपील की कि महिलाओं की निजता और सम्मान की रक्षा सुनिश्चित की जाए। भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत बताई।
