भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) ने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर दिया ज्ञापन

बरेली। भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) के पदाधिकारियों एवं किसानों ने क्षेत्रीय किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर मंडल अध्यक्ष रनवीर सिंह फौजी के नेतृत्व में किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। रनवीर सिंह फौजी ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों के कारण गलत एवं अधिक बिलिंग की समस्या उत्पन्न हो रही है, जिससे किसान आर्थिक संकट में हैं। ज्ञापन में विकासखंड क्यारा के ग्राम परगवा में आवारा पशुओं से हो रहे भारी नुकसान का उल्लेख करते हुए पशुओं को पकड़वाकर तत्काल गौशालाओं में भेजने की मांग की गई। साथ ही खाद, बीज एवं कीटनाशकों की समय पर उपलब्धता न होने तथा कालाबाजारी पर रोक लगाने, गन्ना व अन्य फसलों का बकाया भुगतान शीघ्र कराने और फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी देने की मांग की गई। किसानों ने ग्रामीण सड़कों एवं खेतों तक जाने वाले रास्तों की बदहाल स्थिति पर भी नाराजगी जताई। विकासखंड बिथरी चैनपुर के ग्राम गिरधरिपुर में खरंजा हटवाकर सीसी रोड निर्माण की मांग की गई, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिल सके। इसके अतिरिक्त ग्राम गिरधरिपुर में ग्राम प्रधान एवं अन्य लोगों पर किसान की भूमि पर अवैध कब्जे का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष पैमाइश एवं कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की गई। संगठन ने चेतावनी दी कि समस्याओं का शीघ्र समाधान न होने पर आंदोलन किया जाएगा। शिकायत करने बालों में रनवीर सिंह फौजी , नारायण दास मौर्य , हरिशंकर आदि मौजूद रहें।

You may have missed