7 नवंबर से लापता बच्चा अब तक नहीं मिला, कैंट पुलिस पर उठे सवाल

बरेली। थाना कैंट क्षेत्र के चौबारी मेले से 7 नवंबर 2025 को लापता हुए 10 वर्षीय बच्चे का अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है। परिजन पिछले कई दिनों से दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन पुलिस की कार्रवाई से वे संतुष्ट नहीं हैं। पीड़ित पिता नंद किशोर पुत्र तेजपाल, निवासी ग्राम चन्हेटी, थाना कैंट, बरेली ने बताया कि उनका बेटा शिवम उम्र लगभग 9 वर्ष 1 माह ,7 नवंबर को रामगंगा चौबारी मेले में पिता के साथ खिलौनों की दुकान पर बैठा था। दोपहर करीब 2 से 3 बजे के बीच शिवम बिना बताए कहीं चला गया और तब से वापस नहीं लौटा। परिजनों ने आसपास के क्षेत्रों और रिश्तेदारों में काफी तलाश की, लेकिन शिवम का कोई पता नहीं चल सका। पिता का आरोप है कि वह लगातार थाने और अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं, थाना कैंट में गुमशुदगी भी लिखी हुई हैं लेकिन अब तक बच्चे की बरामदगी नहीं हो सकी है। बच्चे का हुलिया इस प्रकार हैं नाम शिवम , उम्र लगभग 9 वर्ष 1 माह , रंग सांवला , कद लगभग 4 फीट , पहनावा लाल रंग की पैंट, काले रंग का गर्म इनर, नंगे पैर है। पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि बच्चे को जल्द से जल्द तलाश किया जाए।

You may have missed