यूपी में शराब प्रेमियों को नए साल का तोहफा, 4 दिन रात 11 बजे तक खुलेंगी शराब की दुकानें

लखनऊ। नए साल से पहले उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी विभाग ने शराब प्रेमियों को राहत देते हुए बड़ा फैसला लिया है। वर्ष 2025 के अंतिम सप्ताह में चार दिनों तक प्रदेश में शराब की दुकानें रात 10 बजे के बजाय रात 11 बजे तक खुली रहेंगी। आबकारी विभाग के अनुसार यह व्यवस्था 24, 25, 30 और 31 दिसंबर को लागू रहेगी।

क्रिसमस पर्व को ध्यान में रखते हुए 24 और 25 दिसंबर को शराब की दुकानों के बंद होने का समय बढ़ाया गया है। इसी तरह नव वर्ष की पूर्व संध्या और नए साल के स्वागत को देखते हुए 30 और 31 दिसंबर को भी दुकानें रात 11 बजे तक खुली रहेंगी। माना जा रहा है कि इन तिथियों पर देर रात शराब की मांग अधिक रहने के कारण यह निर्णय लिया गया है।

प्रदेश में इससे पहले भी विशेष अवसरों और त्योहारों के दौरान शराब की दुकानों के संचालन समय में अस्थायी बढ़ोतरी की जाती रही है। आबकारी विभाग का कहना है कि यह निर्णय केवल सीमित अवधि और निर्धारित तिथियों के लिए है।

यह व्यवस्था प्रदेश की मॉडल शॉप्स पर लागू होगी। वहीं, प्रीमियम शराब दुकानों के लिए पहले से ही रात 11 बजे तक खुलने की अनुमति दी जा चुकी है। आबकारी विभाग के इस फैसले से खासकर क्रिसमस और नए साल के जश्न के दौरान उपभोक्ताओं को सुविधा मिलने की उम्मीद है।

You may have missed