बरेली। बरेली में तीसरी बार 16 से 19 दिसंबर के बीच कूच बिहार ट्राफी अंडर-19 का मैच आयोजित होने वाला है। इसके लिए श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी स्थित श्रीराम मूर्ति स्मारक क्रिकेट स्टेडियम तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी हैं। शुक्रवार रात बरेली पहुंची उ.प्र. टीम के खिलाड़ी आज सुबह श्रीराम मूर्ति स्मारक क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे। सभी ने हेड कोच ध्रुव सिंह की निगरानी में अभ्यास किया और पसीना बहाया। अपनी पोजीशन को अच्छा बताया। टीम को 19 प्वाइंट्स में बताया। बंगाल टीम को हराने के बाद हम क्वार्टर फाइनल के लिए सीधे क्वालीफाई कर जाएंगे। इसीलिए हमारा पूरा ध्यान बंगाल के खिलाफ मैच जीतने को लेकर है। टीम के सभी खिलाड़ी अच्छा खेल रहे हैं। हमारे कंट्रोल में अच्छा खेलना है और हम यह कर रहे हैं। फास्ट बालर आयान ने टूर्नामेंट के दौरान अब तक नियंत्रित बालिंग की है और 24 विकेट हासिल किए हैं। भव्य गोयल अच्छी बैटिंग कर रहा है। अनमोल नौशरन के बैट से निरंतर रन निकल रहे हैं। भावी शर्मा और कार्तिकेय शर्मा भी अच्छा खेल रहे हैं। सभी खिलाड़ी अच्छी फार्म में हैं और अपने स्कोर को 80 तक पहुंचा रहे हैं। हमारी कोशिश होगी कि खिलाड़ी इसे 100 में बदलने की कोशिश करें। ऐसा होने पर हमारी जीत निश्चित है। उ.प्र. टीम के मैनेजर विनय कुमार ने अभ्यास सत्र को अच्छा बताया और ग्राउंड की तारीफ की। उन्होंने कहा कि अच्छी विकेट पर अभ्यास करने का मौका मिला। अभ्यास सत्र अच्छा रहा अभी दो दिन और अभ्यास के लिए हमारे पास हैं। हमारे खिलाड़ी इसका भरपूर फायदा उठाएंगे।