बरेली। फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में समूह लोन कलेक्शन एजेंटों से 8 दिसंबर को हुई लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रहपुरा अंडरपास के पास दबिश देकर चार आरोपियों में अंकित, रन सिंह, गोविंद उर्फ जहरीला और मोनू उर्फ मोरपाल को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 80 हजार रुपये नकद, एक सैमसंग टैबलेट, एक देशी तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (UP25 CY 3082) बरामद की गई है। जानकारी के अनुसार वादी लालाराम अपने साथी सुनील कुमार के साथ कलेक्शन कर रहपुरा रोड से लौट रहे थे, तभी सृजन स्कूल से करीब 200 मीटर आगे शाम 5.45 बजे दो मोटरसाइकिलों पर आए बदमाशों ने उनकी बाइक रोककर बैग छीन लिया। बैग में एक लाख 20 हजार रुपये, दो मोबाइल और एक टैबलेट था। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की थी। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में कबूल किया कि उन्होंने अपने फरार साथियों अजय गंगवार, भूपेंद्र गुर्जर, सुमित और उवैस के साथ मिलकर रैकी कर वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों ने लूट की रकम आपस में बांटने और घटना के समय तमंचा साथ रखने की बात भी स्वीकारी है। पुलिस के अनुसार सभी आरोपी पूर्व में भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे हैं। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। पकड़े गए चारों आरोपियों को आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी कर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अभिषेक कुमार , उनि पंकज कुमार , उनि योगेश कुमार , हेका भपेन्द्र सिंह , प्रदीप कुमार , नेपाल सिंह , कांस्टेबल लवी कुमार , लेखपाल सागर , नीरज कुमार , यदुवीर थे।