बरेली। नारायणा ई–टेक्नो स्कूल, बरेली में नीट , आईआईटी-जी एवं कॉमर्स सीए की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों का सपना साकार करने के उद्देश्य से आज आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान स्कूल प्रबंधन ने आगामी नारायणा प्रवेश छात्रवृत्ति परीक्षा की औपचारिक घोषणा की। यह महत्वपूर्ण परीक्षा विशेष रूप से कक्षा 11 के सत्र 2025–26 में प्रवेश के लिए आयोजित की जा रही है, जिसका मुख्य उद्देश्य प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को 90% तक की छात्रवृत्ति प्रदान करना है। यह प्रवेश परीक्षा 21 दिसंबर को दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक नारायणा ई–टेक्नो स्कूल परिसर में आयोजित की जाएगी। इच्छुक विद्यार्थी परीक्षा एवं छात्रवृत्ति से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए विद्यालय परिसर तथा स्कूल की टीम से संपर्क कर सकते हैं। प्रेस वार्ता के दौरान विद्यालय के डीजीएम विशाल कुमार ने नारायणा ई–टेक्नो स्कूल की विशेष शिक्षण पद्धति, अत्याधुनिक संसाधनों तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु संचालित कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। हैदराबाद से आए कॉलेज के नितेश कुमार ने नारायणा समूह की राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित उत्कृष्ट शिक्षा प्रणाली तथा प्रतियोगी परीक्षाओं में प्राप्त श्रेष्ठ परिणामों पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री भावना कौशिक एवं एजीएम हर्षित शर्मा ने स्कूल द्वारा संचालित विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी साझा की और बरेली के विद्यार्थियों व अभिभावकों से आग्रह किया कि वे इस प्रवेश परीक्षा में उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपने शैक्षणिक भविष्य को सशक्त बनाएं।