बरेली। भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत भ्रष्टाचार निवारण संगठन बरेली मंडल की ट्रैप टीम ने शुक्रवार दोपहर सिंचाई विभाग के सींच पर्यवेक्षक ऋषि कुमार सिंह को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। अपर पुलिस महानिदेशक तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक, भ्रष्टाचार निवारण संगठन के निर्देश पर ट्रैप टीम प्रभारी निरीक्षक इश्तियाक वारसी ने टीम के साथ मीरगंज कस्बे में एसबीआई एटीएम के सामने आरोपी को दोपहर 1:37 बजे पकड़ा। शिकायतकर्ता दिलीप अग्रवाल, निवासी फैन्डस अपार्टमेंट, बरेली ने बताया कि उनकी पुत्री के नाम कृषि भूमि के मुआवज़े की रजिस्ट्री प्रक्रिया पूरी कराने के बदले आरोपी पर्यवेक्षक द्वारा 10,000 रुपये की अवैध मांग की गई थी। शिकायत का संज्ञान लेते हुए ट्रैप बिछाया गया और आरोपी रिश्वत लेते ही धर दबोचा गया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी के विरुद्ध थाना सीबी गंज में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया ।