दिनदहाड़े मौलाना की हत्या: पिता-पुत्र ने कनपटी पर तमंचा सटाकर पलभर में उड़ा दी खोपड़ी
रायबरेली। यूपी के रायबरेली में बेटी को ससुराल से लेकर घर लौट रहे मौलाना मुर्तजा (45) की शुक्रवार दोपहर बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई। एक के बाद दो गोली मौलाना के कनपटी पर मारी गईं। बेटी और बेटे ने भागकर जान बचाई, वरना हमलावर उनकी भी हत्या कर देते। दिनदहाड़े हुई वारदात से इलाके में दहशत फैल गई। पिता-पुत्र ने चार साथियों के साथ मिलकर रंजिश में वारदात को अंजाम दिया। पुलिस अफसरों ने फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं। मृतक के चचेरे भाई की तहरीर पर पिता-पुत्र समेत छह हत्यारोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
बेटी की ससुराल से वापस आ रहे थे
नसीराबाद थाना क्षेत्र के उत्तरी पाठक मजरे बिरनावां गांव निवासी मौलाना मुर्तजा पुत्र मुस्तफा पूरे जालिम गांव स्थित मदरसा में शिक्षक थे। शुक्रवार को वह अपने बेटे मो. सोफियान के साथ बड़ी बेटी इशरतजहां की ससुराल सरदार का पुरवा मजरे रोखा गांव आए थे। दोपहर बाद शाम करीब 3 बजे बाइक से बेटी इशरजहां को लेकर घर जा रहे थे। बेटा सोफियान दूसरी बाइक से उनके पीछे था।
सीएचसी, डीह स्थित नहर के पास सुनसान पड़ता है। पहले से घात लगाए बैठे छह हमलावरों ने नहर के पास मौलाना को रोक लिया। डर के मारे मौलाना भागे तो हमलावरों ने उन्हें दौड़ा लिया। कुछ दूरी पर जाकर हमलावरों ने गोली मारकर मुर्तजा की हत्या कर दी। वहीं बेटा-बेटी भाग खड़े हुए। कुछ दूर जाकर घटना की सूचना पुलिस को दी।
खड़ंजा लगाने को लेकर था विवाद
मौलाना की हत्या की वारदात की जानकारी पर पुलिस अफसर व कई थानों की पुलिस टीम के अलावा फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की। मृतक के चचेरे भाई मो. हफीज के मुताबिक दो साल पहले खड़ंजा लगाने को लेकर गांव निवासी अयूब से मारपीट हो गई थी। दोनों पक्षों के खिलाफ नसीराबाद थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इसी रंजिश के चलते मो. अयूब ने अपने बेटे मो. नईम के अलावा जब्बार, मो. मुर्तजा पुत्र सलामत, मो. जुबैर, मो. रफीक के साथ मिलकर मुर्तजा की हत्या की है।
अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि मौलाना की हत्या के मामले की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए डीह, सलोन, नसीराबाद थानों की पुलिस के अलावा एसओजी व सर्विलांस टीम को लगाया गया है। साथ ही वारदात के सही कारणों का भी पता लगाया जा रहा है। जल्द हत्यारोपियों गिरफ्तार किए जाएगा।














































































