“फॉर्म की चिंता नहीं: गिल-सूर्यकुमार की खराब बल्लेबाजी पर भारतीय कोच का चौंकाने वाला बयान”

hhhgh
previous arrow
next arrow

स्पोर्ट्स डेस्क। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में भारत की 51 रन से हार के बाद भले ही कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल की खराब फॉर्म पर सवाल उठ रहे हों, लेकिन टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रेयान टेन डेशकाटे ने दोनों खिलाड़ियों का जोरदार बचाव किया है। उन्होंने साफ कहा कि इन दिग्गज बल्लेबाजों से टीम को किसी तरह का खतरा महसूस नहीं हो रहा है और वे जल्द ही बड़ी पारियां खेलते हुए फॉर्म में लौटेंगे।

ReferralCodeLLVR11
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-06-13at1242061
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2025-06-11at40003PM
previous arrow
next arrow

मुल्लांपुर में खेले गए मुकाबले में सूर्यकुमार पांच रन और शुभमन खाता खोले बिना आउट हुए। दोनों की फॉर्म को देखते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले इसे एक बड़ी चिंता माना जा रहा था, लेकिन असिस्टेंट कोच ने इसे गंभीर मुद्दा मानने से इनकार कर दिया।

मौजूदा फॉर्म पर टेन डेशकाटे का भरोसा


टेन डेशकाटे ने कहा कि पिछले दो मैचों की असफलता को ज्यादा तूल देने की जरूरत नहीं। उन्होंने गिल की बल्लेबाजी को डिफेंड करते हुए कहा, ‘पहले मैच में हमने खिलाड़ियों को कहा था कि पावरप्ले में अटैक करो। कटक की विकेट अच्छी नहीं थी, इसलिए उस इनिंग को मैं नजरअंदाज कर दूंगा। दूसरे मैच में गिल को लुंगी एनगिडी ने एक शानदार गेंद पर आउट किया। जब फॉर्म अच्छा नहीं होता है तो ऐसी गेंदें आपको मिलती रहती हैं।’ डेशकाटे ने आगे कहा कि गिल मानसिकता बदलने की दिशा में काम कर रहे हैं और जल्द ही इसका नतीजा दिखाई देगा।

टीम मैनेजमेंट दोनों खिलाड़ियों के साथ खड़ा


डेशकाटे ने गिल और सूर्यकुमार दोनों का समर्थन करते हुए कहा, ‘हम उनकी क्लास जानते हैं। आप उनका आईपीएल रिकॉर्ड देखिए। 700–800 रन लगातार बनाना उनकी क्वालिटी दिखाता है। हम उन पर पूरा भरोसा करते हैं। सूर्यकुमार के साथ भी वही बात है। हम काफी आगे बढ़ चुके हैं अपनी प्लानिंग में और टीम सेटअप में। ऐसे क्वालिटी प्लेयर्स और लीडर्स को बैक करना ही चाहिए। बाहर से चाहे चिंता दिखती हो, लेकिन हमें पूरा यकीन है कि सही समय पर दोनों अपने खेल से जवाब देंगे।’

वर्ल्ड कप से पहले रन न बन पाने की चिंता?


सूर्यकुमार ने टी20 विश्व कप 2024 के बाद से 26 इनिंग में 18.73 की औसत से 431 रन बनाए हैं। वहीं 2025 में टी20 टीम में वापसी के बाद गिल ने 14 इनिंग में 263 रन बनाए हैं, वह भी बिना किसी हाफ सेंचुरी के।इसके बावजूद टेन डेशकाटे ने कहा कि फॉर्म की इन संख्याओं को नजरअंदाज किया जा सकता है क्योंकि खिलाड़ियों की क्षमता कहीं अधिक बड़ी है।

गिल की कप्तानी और जिम्मेदारी का दबाव


टेन डेशकाटे ने माना कि इंग्लैंड में कप्तानी संभालने के बाद गिल पर जिम्मेदारी का असर दिखा और वह शायद ज्यादा सोचने लगे थे। उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड में जिस तरह शुभमन ने कप्तानी की और गर्व के साथ टीम को लीड किया, उसका थोड़ा असर टी20 में भी आया। शायद वह बहुत ज्यादा केयरिंग हो गए थे और खुलकर खेलने से हिचक रहे थे। ऑस्ट्रेलिया दौरे के बैक एंड पर हमारी बातचीत इसी पर थी कि उन्हें खुद को थोड़ा फ्री करना होगा और टीम के लिए नैचुरली खेलना होगा।’

सूर्यकुमार की फॉर्म और कप्तानी को लेकर साफ संदेश


टेन डेशकाटे ने सूर्यकुमार पर भी खुलकर बात की और उनकी लीडरशिप की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘सूर्यकुमार की क्वालिटी पर कोई शक नहीं। अगर आप भारत के नंबर-तीन हैं, तो रन बनाना जरूरी है और दबाव भी होता है। हां, कुछ समय से वह वैसा नहीं खेल पाए जैसे हम चाहते हैं, लेकिन यह कोई बड़ी चिंता नहीं है। उनका काम नंबर-तीन पर आकर अटैक करना है। कप्तान के तौर पर उन्होंने शानदार काम किया है।’

WhatsAppImage2024-10-20at41111PM1
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2023-04-17at53854PM4
previous arrow
next arrow
Home
Live TV
VIDEO NEWS
error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights