पुराने इनकम टैक्स ऑफिस भवन की भूमि तो 20 साल पहले हो बिक चुकी
बदायूँ। शहर के डॉक्टर स्वर्गीय मुकेश जौहरी के परिजन अब जिस भूमि पर अपने मालिकाना हक का दावा कर रहे है,उसकी बिक्री तो वर्ष 2003,4,5 में ही हो चुकी। डॉ मुकेश जौहरी औऱ उनके परिजनों ने यह भूमि बेची थी। ऐसा दूसरा पक्ष दावा कर रहा है। दूसरे पक्ष का कहना है कि पुराने इनकम टैक्स ऑफिस भवन की भूमि आधी उंन्होने औऱ आधी पूर्व विधायक स्वर्गीय जोगेंद्र सिंह अनेजा के परिजनों ने खरीदी थी। दूसरे पक्ष का कहना है उनके पास असली बैनामे है,उनका ही भूमि पर 20 साल से अधिक समय से कब्जा है। इनकम टैक्स विभाग उन्हें ही ड्राफ्ट व चेक के माध्यम से किराया देता था। 20 जून 2025 को इनकम टैक्स विभाग ने भवन उन्हें ही हैंडओवर किया। वही उस भवन की मरम्मत कराते थे। तहसीलदार ने भी अपनी जांच रिपोर्ट में दूसरे पक्ष के बैनामे असली माने थे। दूसरे पक्ष का कहना है कि यह भूमि उनकी है,उनका ही मालिकाना हक है। वह कहते है जो जमीन बिक चुकी उस पर कोई अपना हक कैसे बता सकता। फिलहाल मामला कोर्ट में भी विचाराधीन है।
