उझानी में बाडे का ताला तोडकर बकरा सहित तीन बकरी चोरी

उझानी। नगर के मानिकपुर रोड पर एक बाडे का ताला तोडकर चोर एक बकरा व तीन बकरी खोलकर ले गये। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र सोंपकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। मोहल्ला बहादुर गंज,मानिकपुर रोड के सगीर के लोहे के जाल से बकरी का बाड़ा बना हुआ है। बीती रात दो बजे के आस-पास कोई अज्ञात चोर ताते को तोड जाल खोलकर उसमें बंधे एक बकरा व तीन बकरी खोलकर ले गया। सुबह मालूम पड़ने पर सगीर ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर सोंप कार्रवाई की गुहार लगाई है।

You may have missed