मानवाधिकार दिवस पर बरेली कॉलेज में संगोष्ठी आयोजित

बरेली। बरेली कॉलेज के विधि विभाग व यूजी फोरम के संयुक्त तत्वावधान में मानवाधिकार दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रो. ओम प्रकाश राय ने कहा कि मानवाधिकार जन्मसिद्ध अधिकार हैं, जो व्यक्ति को जन्म से ही प्राप्त हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि इन अधिकारों का सम्मान और संरक्षण हर समाज का दायित्व है। मुख्य अतिथि प्रो. प्रदीप कुमार ने कहा कि मानवाधिकारों की रक्षा केवल सरकारी एजेंसियों की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक को भी जागरूक होकर इनका पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मानव गरिमा और स्वतंत्रता की रक्षा से ही एक आदर्श समाज का निर्माण संभव है। कार्यक्रम में डॉ. खुर्शीद अली, विभाग प्रभारी संजय कुमार यादव, डॉ. विपिन कुमार, डॉ. शीतल गुप्ता, अर्पित यादव सहित कई शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे।

You may have missed