सपा घुसपैठियों को रिश्तेदार मानकर बसाना चाहती है
बरेली। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को बरेली पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में सपा, कांग्रेस और विपक्ष पर कई तीखे तंज कसे। उन्होंने कहा कि “सपा घुसपैठियों को रिश्तेदार मानकर बसाना चाहती है।” उन्होंने दावा किया कि एसआईआर लागू होने से लोकतंत्र और मजबूत होगा और भाजपा का कोई कार्यकर्ता गलत कार्य नहीं कर सकता। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा ने मुस्लिम तुष्टिकरण के साथ राजनीति का अपराधीकरण किया है। बिहार चुनाव को लेकर भी उन्होंने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा—“वो मगध–बिहार हारे, अब क्या कहेंगे?”
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि “राहुल भारत में रहें या विदेश में, भाजपा पर कोई फर्क नहीं पड़ता।” उन्होंने कहा कि राजनीति वही कर पाएगा जो जनता के बीच रहकर सेवा करेगा, वरना जनता ऐसे नेताओं को स्वीकार नहीं करेगी। प्रेसवार्ता के बाद डिप्टी सीएम बरेली में झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार और मेयर उमेश गौतम के आवास पर एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे।
