अनपढ़ महिला से जालसाजी कर खेत का बैनामा कराने में प्रलेखक सहित चार पर कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज
उझानी :- हाथरस जनपद के गांव नगलाप्रेमी निवासिनी ने अपने खेत का जालसाजी कर धोखे से एक की जगह दूसरे खेत का बैनामा कराने में प्रलेखक सहित चार लोगों पर कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। कान्ती देवी पत्नी चंद्र पाल ने दर्ज कराई रिपोर्ट में लिखा है कि उसने 17-6-2025 को अपना एक खेत मुन्नी देवी पत्नी हरीबाबू निवासी भूडाभदरोल को बेचा था। पढ़ी-लिखी ना होने पर बैनामा प्रलेखक मदनमोहन शर्मा से साज़ कर मुन्नी देवी,कन्हीलाल, अजय प्रताप सिंह निवासी भूडाभदरोल थाना कादरचौक आदि ने मेरे दूसरे खेत के बैनामा पर भी दस्तखत करा लिए। कई बार कादर चौक पुलिस को शिकायती पत्र दिया, एसएसपी के दरबार में गुहार लगाई सुनवाई ना होने पर न्यायालय की शरण ली। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर चार लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया है। जांच सबइंस्पेक्टर जगमेन्द्र को सोंपी गई है।
