बरेली। कोतवाली से दो सो मीटर दूरी पर कुतुबखाना रोड स्थित पंजाबी मार्केट में बीती रात अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा संदीप गारमेंट्स में तोड़फोड़ और चोरी का प्रयास किए जाने से व्यापारी वर्ग में दहशत फैल गई है। दुकान स्वामी शोभित सक्सेना ने बताया कि 8 दिसंबर की रात लगभग 12 बजे दो युवक दुकान का शटर तोड़ने की कोशिश करते दिखाई दिए। घटना के सीसीटीवी फुटेज मिलने की संभावना जताई गई है। मौके पर तैनात चौकीदार के हस्तक्षेप के बावजूद आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। घटना में शटर और बोर्ड को करीब 50 हजार रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। व्यापारी वर्ग ने आरोप लगाया कि दुकान के ठीक सामने मौजूद पिंक बूथ पर रात में पुलिस बल तैनात नहीं रहता, जिससे असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं। उत्तर प्रदेश उद्योग प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष तथा पीड़ित शोभित सक्सेना ने कहा, “अगर मैं, व्यापार मंडल का अध्यक्ष होते हुए भी सुरक्षित नहीं हूँ, तो बाकी व्यापारियों की स्थिति समझी जा सकती है।” व्यापारियों ने पिंक बूथ पर रात में पुलिस बल की अनिवार्य तैनाती की मांग की है। इस घटना की शिकायत दर्ज कराने पहुंचे व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और कोतवाली इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र गौतम के बीच उस समय तीखी नोकझोंक हो गई जब इंस्पेक्टर ने व्यापारियों को यह कहते हुए टोका कि वे “मीडिया के साथ चमकने के लिए आए हैं।” बहस बढ़ने पर व्यापारी वर्ग ने कड़ा विरोध जताया। काफी देर चर्चा के बाद कोतवाली इंस्पेक्टर ने आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने और शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। व्यापारियों का कहना है कि कठोर कार्रवाई से ही बाजार में सुरक्षा का विश्वास दोबारा कायम हो सकेगा।