बदायूं में अनोखा विवाह: युवती पिंकी शर्मा ने बांके बिहारी की मूर्ति से रचाई शादी

बदायूं जिले के इस्लामनगर ब्लॉक क्षेत्र के गांव ब्योर कासिमाबाद में शनिवार को एक अनोखा और आस्था से जुड़ा विवाह चर्चा का विषय बन गया, जब गांव निवासी पिंकी शर्मा ने भगवान श्रीकृष्ण के स्वरूप बांके बिहारी की मूर्ति से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार विवाह रचाया। धूमधाम से बरात निकाली गई, बैंड-बाजे और भजन-कीर्तन के बीच कार पर विराजित सजी-धजी बांके बिहारी जी की मूर्ति के साथ बरात गांव की सड़कों से गुजरी, जिस पर लोगों ने फूलों की बारिश की। पिंकी शर्मा, जो पोस्ट ग्रेजुएट हैं और किसान सुरेश चंद्र शर्मा की पुत्री हैं, ने बताया कि वह बचपन से ही भगवान श्रीकृष्ण की अनन्य भक्त हैं और नियमित रूप से वृंदावन जाकर बांके बिहारी के दर्शन और परिक्रमा करती रही हैं। उनके पिता के अनुसार, कुछ महीने पहले बांके बिहारी मंदिर में प्रसाद के साथ एक सोने की अंगूठी पिंकी की गोद में आ गिरी थी, जिसे परिवार ने ईश्वरीय संकेत माना, वहीं पिंकी को सपने में भी विवाह का आशीर्वाद मिलने की बात कही गई। शनिवार को विवाह स्थल पर वैदिक मंत्रों के बीच पाणिग्रहण संस्कार संपन्न कराया गया, पिंकी ने बांके बिहारी की मूर्ति को जयमाला पहनाई और गोद में लेकर सात फेरे लिए। विवाह पूर्ण होने के बाद परंपरा अनुसार विदाई भी की गई। विवाह के बाद पिंकी शर्मा ने कहा कि बांके बिहारी से विवाह के बाद उनका जीवन बदल गया है और अब वह वृंदावन में रहकर सेवा-भक्ति करना चाहती हैं।

You may have missed