सालारपुर में ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में दीक्षा ब्लॉक स्तरीय ओवरऑल चैंपियन बनी

सालारपुर | विकासखंड 41 की ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य आयोजन आज ब्लॉक संसाधन केंद्र सालारपुर में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता जी द्वारा रिबन काटकर किया गया। इसके उपरांत उन्होंने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संयोजक दुष्यंत कुमार रघुवंशी एवं जिला सहसंयोजक प्रदीप कुमार द्वारा विधायक जी का स्वागत किया गया। इसके पश्चात उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह द्वारा बैज लगाकर सम्मान किया गया तथा नीतू राठौर द्वारा बुके भेंट कर स्वागत किया गया।

इसके बाद विधायक ने हरी झंडी दिखाकर खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी नितिन कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता के दौरान विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए।
द्वितीय सत्र में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का आगमन, विजेताओं को मिला आशीर्वाद

प्रतियोगिता के द्वितीय सत्र में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय का खेल मैदान पर आगमन हुआ। उनका स्वागत राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला सहसंयोजक प्रदीप गुप्ता द्वारा बुके भेंट कर किया गया। इसके पश्चात उच्च प्राथमिक विद्यालय बिनावर के बच्चों द्वारा स्वागत गीत की सुंदर प्रस्तुति दी गई।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को आशीर्वचन प्रदान किए एवं विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अनेक पाल सिंह की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।
50 मीटर दौड़

बालिका वर्ग: प्रथम स्थान – खुशबू, सम्मिलित विद्यालय शिकरापुर

बालक वर्ग: प्रथम स्थान – आस मोहम्मद, प्राथमिक विद्यालय ओझा
100 मीटर दौड़

बालिका वर्ग: प्रथम स्थान – निकिता, प्राथमिक विद्यालय बावट
बालक वर्ग: प्रथम स्थान – राहुल, सम्मिलित विद्यालय
200 मीटर एवं 400 मीटर दौड़
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रमुख खिलाड़ी:
महावीर, खुशबू, सोनू, दीक्षा, अजय, अखिलेश, नंदिनी आदि
कबड्डी प्रतियोगिता
जूनियर बालिका वर्ग:
विजेता – सम्मिलित विद्यालय पालिया झंडा
उपविजेता – सम्मिलित विद्यालय युसूफ नगर
प्राथमिक स्तर:
विजेता – प्राथमिक विद्यालय बिनावर
उपविजेता – शिकरापुर
खो-खो प्रतियोगिता
विजेता – सादुल्लापुर भितारा
उपविजेता – शिकरापुर
गोला फेंक (बालिका वर्ग)
प्रथम स्थान – झलक (सम्मिलित विद्यालय युसूफ नगर)
द्वितीय स्थान – आयुषी
चक्का फेंक (बालक वर्ग)
प्रथम स्थान – मोहित
द्वितीय स्थान – विपिन (सम्मिलित विद्यालय युसूफ नगर
दीक्षा बनी ब्लॉक स्तरीय ओवरऑल चैंपियन
ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में सम्मिलित विद्यालय अर्सिस की छात्रा दीक्षा को ओवरऑल चैंपियन घोषित किया गया, जिन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सभी का ध्यान आकर्षित किया।

इस भव्य प्रतियोगिता के सफल संचालन का दायित्व मयंक गुप्ता द्वारा अत्यंत कुशलता के साथ निभाया गया।
प्रमाण पत्रों का लेखन कार्य श्रीमती सवालिया खातून एवं सुधीर कुमार साहू द्वारा संपन्न कराया गया।

भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी
सचिन सक्सेना, प्रशांत वर्मा, आशीष गुप्ता, यूयुत्स कुमार जयंत एवं उनकी टीम द्वारा बेहतरीन ढंग से निभाई गई।

इस आयोजन को सफल बनाने में जिला खेल शिक्षिका ज्योति सक्सेना एवं ब्लॉक पीटीआई राजेश शर्मा की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रही। उनके नेतृत्व में सभी खेल प्रतियोगिताएं अनुशासन एवं उत्साह के साथ संपन्न हुईं।
इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं, खेल अनुदेशक एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

You may have missed