बरेली। कई दिनों पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में बीमार पड़ी एक महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी मौत के बाद मायके वालों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी। हाफिजगंज थाना क्षेत्र के कस्बा रिठौरा निवासी धर्मेंद्र कश्यप की 35 वर्षीय पत्नी लता की आज इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई उसे कुछ दिन पूर्व घर वालों ने भर्ती कराया था।जिला अस्पताल में मौजूद मृतका की मां सीवी गंज थाना क्षेत्र के गांव जोगीदेर निवासी बेबी ने पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि लता पांच बच्चों की मां थी और इस समय लगभग 4 महीने की गर्भवती थी पति उसे पसंद नहीं करता था और मारपीट करता था कुछ दिन पूर्व उसने गर्भपात करने के लिए एक दवा लता को खिला दी जिससे लता की हालत बिगड़ गई और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां आज सुबह उसकी मौत हो गई सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची मां बेबी और भाई ने पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत कर दी जिसने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी।