बरेली। जनपद में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों की तलाश के लिए जिला प्रशासन ने बड़ा अभियान शुरू कर दिया है। जिलाधिकारी अविनाश सिंह और एसएसपी अनुराग आर्य स्वयं टीमों के साथ मैदान में उतरकर संदिग्धों की जांच कर रहे हैं। प्रशासन का कहना है कि जिन भी संदिग्धों की पहचान होगी, उन्हें बनाए गए डिटेंशन सेंटर में रखा जाएगा। डीएम बरेली अविनाश सिंह के अनुसार, जिले के सभी क्षेत्रों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, ताकि बाहरी और अवैध रूप से रह रहे लोगों की पहचान की जा सके। वहीं एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि खुफिया एजेंसियों के साथ मिलाकर कुल 29 टीमें तैयार की गई हैं, जो सभी थाना क्षेत्रों में सघन तलाशी कर रही हैं। एसएसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि कोई घुसपैठिया कहीं छिपकर रह रहा है या पहचान छुपाने की कोशिश कर रहा है, तो उसे किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने लोगों से भी अपील की है कि किसी संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।