थाना बहेड़ी पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को अवैध तमंचे संग दबोचा

बरेली। थाना बहेड़ी पुलिस ने अवैध शस्त्र रखने वाले हिस्ट्रीशीटर फरमान उर्फ अय्या निवासी इस्लामनगर को एक तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। 5 दिसंबर को उप निरीक्षक शिव कुमार मिश्र व टीम गश्त पर थी, तभी मुड़िया रोड से नुरीनगर जाने वाले रास्ते पर बंद सरकारी ट्यूबवेल के पास संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया। तलाशी में अवैध हथियार बरामद हुआ। अभियुक्त के खिलाफ थाना बहेड़ी में केस दर्ज किया गया। फरमान पर गैंगस्टर, गौकशी, चोरी और पशु क्रूरता सहित कई गंभीर मुकदमे पहले से दर्ज हैं। पुलिस ने विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

You may have missed