सैटलाइट बस स्टैंड पर यातायात जागरूकता कार्यक्रम रविवार को

बरेली। रविवार को सैटलाइट बस स्टैंड के पास रोटरी क्लब ऑफ बरेली ग्लोरी द्वारा यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। क्लब के सचिव शैलेंद्र सक्सेना ने बताया कि कई वाहन बिना रिफ्लेक्टर के चलते हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे वाहनों पर क्लब के कार्यकर्ता रेडियम स्ट्रिप लगाकर उन्हें सुरक्षित बनाया जाएगा। साथ ही यातायात पुलिस के निर्देश पर उन वाहन चालकों के लिए विशेष स्टिकर भी लगाए जाएंगे जो सुन नहीं पाते या ऊंचा सुनते हैं, ताकि अनावश्यक ध्वनि प्रदूषण न हो और यातायात सुचारू रहे।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक यातायात मोहम्मद अकमल खान और टीआई शैलेंद्र सिंह शामिल रहेंगे। रोटरी क्लब जिला 3110 के गवर्नर राजन विद्यार्थी व क्लब सदस्य भी उपस्थित रहेंगे। आयोजन के लिए चौकी इंचार्ज विनय बहादुर सिंह ने आवश्यक व्यवस्था व सहयोग का आश्वासन दिया है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वाहन चालकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।

You may have missed