उझानी में कार औऱ टैम्पो की भिड़ंत में चालक सहित पांच लोग घायल
उझानी। बरेली मथुरा हाइवे पर भूड़ वाली ज्यारत के समीप शाम को एक कार व टैम्पो की आमने सामने की जबरदस्त भिडंत होने के बाद टैम्पो पलट गया।

जिसमें उझानी क्षेत्र के धौरेरा गांव का रहने वाला टैम्पो चालक सरव सिंह 35 पुत्र अनारसिंह व टैम्पो में बैठ कासगंज जिले के थाना सहावर के गांव मुजफ्फरनगर निवासी राजेंद्र कुमार 65 व उनके भाई रामनिवास 60 गंभीर रूप से घायल हो गए।

वहीं कार में सवार हाथरस जनपद के कस्बा सिकंदराराऊ के रहने वाले दोजीराम 52 व उनकी पत्नी शकुंतला देवी 48 घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी भेजा। जहां चिकित्सको ने घायलों की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। एक्सीडेंट से दोनों वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।
