बदायूँ में ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार ITI के दो छात्रों की मौत,साथी की हालत गम्भीर

बदायूं। बिनावर थाना क्षेत्र के गांव पुठी सराय का रहने वाला 17 वर्षीय आदित्य मिश्रा एंव 18 वर्षीय अंशुल दिवाकर निवासी पुठी सराय एक ही गांव के आपस में दोस्त थे।

दोनों दोस्त आईटीआई मे शिक्षा ग्रहण कर रहे थे। दोनों दोस्त आईटीआई की क्लास करने सुबह पल्सर मोटरसाइकिल से आए थे और स्कूल से छुट्टी होने के बाद दोनों घर बाइक द्वारा जा रहे थे इसी बीच सिविल लाइन थाना क्षेत्र के खेड़ा नवादा चौराहे पर उन्हीं के क्लास का गौरव निवासी वृंदावन थाना बिनावर मिल गया वह भी आईटीआई की छुट्टी के बाद घर जा रहा था तो गौरव ने दोनों से बाइक पर बैठने की लिफ्ट मांगी तो आदित्य मिश्रा और अंशुल दिवाकर ने अपने साथी गौरव को अपनी बाइक पर बैठा लिया तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर जाने लगे इसी बीच बिनावर थाना क्षेत्र के बरेली बदायूं हाईवे चंदननगर खरेर के पास सामने से आ रहे गन्ना भरे ट्रैक्टर ट्राली ने तीनों बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया और तीनों के ऊपर ट्रैक्टर ट्रॉली चढ़ गया जिसमें आदित्य मिश्रा एवं अंशुल दिवाकर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि उनका तीसरा दोस्त गौरव गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने तीनों को जिला अस्पताल भेजा जहां पर डॉक्टरों ने देखते ही आदित्य मिश्रा एवं अंशुल दिवाकर को मृत घोषित कर दिया और दोनों के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया और गौरव को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कर लिया जिसका उपचार जारी है वहीं मौत की सूचना मिलते ही परिजन भी रोते बिलखते जिला अस्पताल पहुंचे उधर मौका पाकर ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया।

You may have missed