स्वर संगम सेवा ट्रस्ट ने कराई वन्देमातरम गायन प्रतियोगिता
बरेली। बृज रूप मेमोरियल स्वर संगम सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में वंदे मातरम गीत की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सरस्वती शिशु मंदिर नैनीताल मार्ग के सभागार में पूर्वाह्न 11: 30बजे से वंदे मातरम एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में सात विद्यालयों के 21 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के संरक्षक साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा ने की । विपिन अस्पताल के निदेशक डाॅ विपिन वार्ष्णेय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पधारे । बालरोग विशेषज्ञ डाॅ रुचिन अग्रवाल कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे ।
कार्यक्रम का शुभारंभ नैनीताल मार्ग स्थित शिशु मंदिर की छात्रा वंशिका गंगवार एवं आराध्या द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुई । संस्था के अध्यक्ष उमेश चन्द्र गुप्ता ने बताया कि स्वर संगम शिक्षा सदन सामाजिक, धार्मिक, और सांस्कृतिक तीनों प्रकार के कार्यक्रम संपादित करती है।
वंदेमातरम गायन प्रतियोगिता के प्राइमरी वर्ग में कुमारी श्री शर्मा प्रथम स्थान पर रहीं । कुमारी नमिता द्वितीय और कुमारी मृणालिनी तृतीय स्थान पर रही ।
इसी प्रकार जूनियर वर्ग में कुमारी संप्रति ने प्रथम,कुमारी शिफत खुराना ने द्वितीय और पूर्वांश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में सडज शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । कुमारी दीपांशी द्वितीय और कुमारी प्रयांशी तृतीय स्थान पर रहीं ।
प्रतियोगिता में तुलसीराम शर्मा एवं प्रथा सक्सेना जी ने निर्णायक की भूमिका निभाई ।
प्रतियोगिता में विजयी छात्र/ छात्राओं को मुख्य अतिथि डाॅ विपिन अग्रवाल, संस्था के संरक्षक साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा और संस्था अध्यक्ष उमेश चन्द्र गुप्ता तथा संयोजिका रजनी गुप्ता ने स्मृति चिन्ह प्रदान किए और उन्हे बधाई दी ।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को संस्था की ओर से पुरस्कृत किया गया । डॉक्टर रूचिन अग्रवाल ने वंदे मातरम के महत्व पर प्रकाश डाला और अर्थ सहित वंदे मातरम को समझाया । उन्होने सभी बच्चों को अपनी ओर से भी पुरुस्कृत किया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ विपिन वार्ष्णेय जी का पूर्ण सहयोग रहा एवं अपनी व्यस्तता होने पर भी पूरे कार्यक्रम में उपस्थित रहे । निर्णायक तुलसीराम शर्मा प्रथा सक्सेना ने प्रतिभागी बच्चों का मार्गदर्शन किया। साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा ने कहा कि वन्देमातरम गीत समाज में देश प्रेम की भावना का संचार करता है । उन्होने छात्र/ छात्राओं को आशीर्वचन प्रदान किया ।
कार्यक्रम का सफल संचालन कवियत्री किरन प्रजापति दिलवारी ने किया । संस्था के महामंत्री कृष्ण पाल गंगवार जी ने सभी का आभार ब्यक्त किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिंह ,संयोजिका रजनी गुप्ता , संस्था के सह सचिव नरेंद्र सिंह गंगवार ,बरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा , गंगा रामपाल,, गौरव जी, तरुण जी प्रीति पाल अलका नवीन तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।
