बरेली में ट्रैक्टर-ट्राली और स्विफ्ट कार में टक्कर, दो की मौत
बरेली । जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम खेलम के पास गुरुवार देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। आलू से भरी ट्रैक्टर-ट्राली और तेज रफ्तार स्विफ्ट कार (UP14 CB 0137) की जोरदार भिड़ंत में कार चालक शेखर सिंह (35) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल धनुष पाल (28) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में 6 लोग घायल हुए, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है। हादसे की सूचना मिलते ही अलीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक जगत सिंह व क्षेत्राधिकारी आंवला नितिन कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे । क्षेत्राधिकारी आंवला नितिन कुमार ने बताया कि पुलिस ने सड़क दुर्घटना से क्षतिग्रस्त वाहन हटवाकर यातायात रात ही बहाल कराया गया और दोनों मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह हादसा गुरुवार रात 11 बजे हुआ , बीती रात 11:05 बजे, पीआरबी 0211 को सूचना मिली कि ग्राम खेलम के पास सड़क पर कार और ट्रैक्टर-ट्राली आपस में भिड़ गए हैं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा चकना चूर हो गया। अंदर बैठे लोग बुरी तरह फंस गए। पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला। शेखर सिंह (35) पुत्र रूप किशोर, निवासी संजय नगर, थाना बारादरी बरेली की मौके पर मौत हो गयी। धनुष पाल (28) पुत्र शेर सिंह, निवासी भूड़ा, सिरौली (बरेली ) की इलाज के दौरान मौत हो गयी। गंभीर रूप से घायल कुणाल मौर्या, निवासी संजय नगर ब्रजपाल, निवासी भूड़ा बरेली को सीएचसी मझगवां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। घायल अर्नव (10 वर्ष) पुत्र शेखर सिंह, विशाल राजपूत (20) पुत्र सुरेश राजपूत, नितिन चक्रवर्ती (22) पुत्र घनश्याम का का उपचार को तत्काल अस्पताल भेजा गया । परिजनों को रात में ही घटना की सूचना दे दी गई।
