मेरठ में पुलिस की शर्मनाक हरकत: पोस्टमार्टम से बचने के लिए युवक का शव दूसरे थाना क्षेत्र में फेंका
मेरठ। नौचंदी थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई, जहां पुलिसकर्मियों ने अज्ञात युवक का शव मिलने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया से बचने के लिए उसे अपने क्षेत्र से हटाकर लोहियानगर थाना क्षेत्र में फेंक दिया। पूरी घटना ई-रिक्शा के जरिए शव लाकर दुकान के बाहर छोड़ने की सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। सुबह दुकानदार ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। फुटेज वायरल होते ही मामला तूल पकड़ गया। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी और एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया, जबकि होमगार्ड की सेवा समाप्त कर दी गई। विभागीय जांच जारी है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
