लखनऊ के मोंटफोर्ट इंटर कॉलेज में परीक्षा के दौरान कक्षा 6 के छात्र की हार्ट अटैक से मौत
राजधानी लखनऊ में मोंटफोर्ट इंटर कॉलेज में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां यूनिट टेस्ट-2 की परीक्षा दे रहा कक्षा 6 का छात्र अमेय सिंह अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। उत्तर पुस्तिका जमा करने के तुरंत बाद वह अपनी सीट पर ही बेहोश हो गया। शिक्षकों ने तुरंत प्राथमिक उपचार देकर उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने हार्ट अटैक के चलते उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से स्कूल में शोक की लहर फैल गई और घरवालों में कोहराम मच गया।
