शेखूपुर पुलिस चौकी पर भाकियू ने चौकी इंचार्ज के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया,गम्भीर आरोप
बदायूं। भारतीय किसान यूनियन ने चौकी इंचार्ज शेखूपुर के खिलाफ, चौकी परिसर में भ्रष्टाचार, अभद्रता, फर्जी मुकदमा, सैनिकों के साथ अभद्रता के खिलाफ शेखूपुर पुलिस चौकी पर धरना प्रदर्शन किया । जिसका संचालन जसवीर सिंह यादव वकील ने किया। अध्यक्षता सूरजपाल सिंह ने की। जिला उपाध्यक्ष हरीश पटेल ने कहा की चौकी प्रभारी शेखूपुर राजनेताओं के इसारे पर कार्य करते हैं और वर्तमान में तैनात चौकी प्रभारी के समय में सबसे ज्यादा खनन माफिया को सह मिली थी और बिना अनुमति के चौकी क्षेत्र में खनन कराया गया था डग्गा मारी बाहनों से अबैध उगाई कराई गई प्रदेश सचिव रविंद्र सिंह यादव ने कहा चौकी इंचार्ज का रवैया गरीब मजदूर किसानों के हित में नहीं है यह तानाशाही रवैया दिखाते हैं जो गलत है चौकी प्रभारी ने निर्दोष लोगों को फंसा कर जेल भिजवाया और जो दोषी लोग थे उनसे आर्थिक साथ गांठ करके बरी करबा देना यह कहां का न्याय है सरकार ने यह वर्दी जनता की रक्षा के लिए दी है यह जनता के रक्षक होना चाहिए लेकिन यह जनता के भक्षक बन चुके हैं ऐसे लोगों को एंटी करप्शन टीम पड़कर अंदर करती है ऐसे अधिकारियों के साथ एंटी करप्शन टीम बहुत बढ़िया काम कर रही है वह बधाई के पात्र है जिला अध्यक्ष केपीएस राठौर ने कहा की चौकी प्रभारी ने जो जनता के साथ अभद्रता एवं अमानवीय कार्य किए हैं चौकी प्रभारी को बक्सा नहीं जाएगा चौकी प्रभारी ने देश के जांबाज सैनिकों के लिए मंदबुद्धि कहा है देश के सैनिकों का अपमान किया है इनके खिलाफ मान हान का केस बनता है और निर्दोष लोगों को 107 / 116 झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी देकर शिकायत को वापस करबा दिया इसे न्यायपालिका कहा जाए या अनन्याय पालिका कहा जाए इन्होंने लोकतंत्र खत्म कर दिया इनकी शिकायत 24 अक्टूबर 2025 को फरियादी ने क्षेत्रीय अधिकारी नगर को लिखित रूप में दी थी लेकिन वहां से भी टालमटोल कर दिया गया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से निवेदन है कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ जो जनता के न्याय हित में कार्य न करते हैं और चौकी में बैठकर आर्थिक साठ गांठ करके न्याय नहीं कर पाते हैं अनन्याय को बढ़ावा देते हैं और देश के सम्मानित सैनिकों के साथ अभद्रता करते हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाय चौकी प्रभारी को शीघ्र स्थानांतरण किया जाए अगर कार्रवाई नहीं होती है तो संगठन सिविल लाइन थाने पर अनिश्चितकाल धरना करने को मजबूर रहेगा।
इस मौके पर हरवंश पटेल प्रताप सिंह हरीश पटेल द्वारकी सिंह कलेक्टर सिंह परमिंदर यादव प्रदीप सूरज पाल सिंह राजपाल सिंह अशोक पटेल तारिक भाई रामेंद्र यादव जसवीर सिंह यादव गुडडू भाई सीमू भाई मुनेंद्र सिंह पटेल खान बहादुर आदि थे।
