बदायूँ डीएम ने SIR का कार्य शत प्रतिशत पूरा करने वाले BLO को सम्मानित किया

बदायूँ। जिलाधिकारी द्वारा शेखूपुर विधानसभा के बूथ संख्या 158 भसरारा पर तैनात BLO सुहैला परवीन, आंगनवाड़ी तथा तथा बूथ संख्या 363, ककराला पर तैनात बीएलओ आसिम अली खान को उनके बूथ पर शत प्रतिशत कार्य पूरा करने और सभी गणना प्रपत्रों की 2003 की वोटर लिस्ट के साथ मैपिंग करके उन्हें पोर्टल पर अपलोड करने के उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया. जिलाधिकारी ने अपेक्षा की कि अन्य सभी बीएलओ भी समय से अपना कार्य मैपिंग सहित पूरा करेंगे. इसके अलावा बदायूं विधानसभा के अंतर्गत आकाश सक्सेना सुपरवाइजर को उनके सभी 10 बूथों पर कार्य पूर्ण कराने हेतु सम्मानित किया गया.।

You may have missed