स्टीकर लगाने के विवाद में घायल करने वाले अभियुक्त को कटर सहित दबोचा

बरेली। थाना सिरौली पुलिस ने स्टीकर लगाने को लेकर हुए विवाद में युवक पर ब्लेड से हमला करने वाले अभियुक्त फजल खान को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्टेशनरी कटर/ब्लेड बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ SC/ST एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।मामला 3 दिसंबर का है। वादी सचिन वाल्मीकि के भाई विपिन मोटरसाइकिल पर स्टीकर लगवाने फजल खान की दुकान पर गया था। स्टीकर लगाने को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि इसी दौरान फजल खान ने हाथ में मौजूद स्टीकर काटने वाले ब्लेड से विपिन की गर्दन पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर थाना सिरौली में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
अगले दिन मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी फजल खान आंवला रोड स्थित धनौरा गौरी मोड़ पर मौजूद है और भागने की फिराक में है। इस पर व०उप निरीक्षक कृपाल सिंह, हेड कांस्टेबल सुधीर, कांस्टेबल शिव कुमार व टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। तलाशी में हमला करने वाला कटर , ब्लेड बरामद कर सील किया गया।
पूछताछ में फजल खान ने वारदात स्वीकार की। गिरफ्तारी के बाद उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई।

You may have missed