सपा नेता सरफराज के मैरिज लॉन पर चला बुलडोज़र

बरेली। बरेली में 26 सितंबर को हुए आई लव मोहम्मद बवाल के बाद से प्रशासन अवैध निर्माणों पर लगातार बड़ी कार्रवाई कर रहा है। मंगलवार को इसी सख्ती के तहत दो बड़े मैरिज लॉन पर बीडीए का बुलडोज़र चला। सपा नेता और आजम खान व मौलाना तौकीर रज़ा के करीबी माने जाने वाले सरफराज बली खान के ऐवान-ए-फरहत मैरिज लॉन तथा राशिद खान के गुड मैरिज लॉन को बीडीए ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। सुबह होते ही बीडीए की टीम भारी पुलिस बल और पीएसी के साथ सूफी टोला पहुंची। प्रशासन को आशंका थी कि कार्रवाई के दौरान विरोध हो सकता है, इसलिए इलाके में कड़ा बंदोबस्त किया गया, बैरिकेडिंग की गई और पीएसी की अतिरिक्त कंपनियां तैनात की गईं।


सूत्रों के अनुसार, आई लव मोहम्मद विवाद के बाद प्रशासन तौकीर रज़ा के नेटवर्क पर सीधी और कड़ी कार्रवाई के मूड में है। आज की ध्वस्तीकरण कार्रवाई उसी अभियान का अहम हिस्सा बताई जा रही है। सोमवार को पुलिस बल कम होने की वजह से ऑपरेशन टल गया था, लेकिन मंगलवार को फोर्स उपलब्ध होते ही बीडीए ने दोनों मैरिज लॉन पर बुलडोजर की कार्रवाई शुरू कर दी। बीडीए ने पहले ही इन दोनों मैरिज लॉन को अवैध निर्माण करार देते हुए नोटिस जारी किया था। नोटिस मिलते ही सोमवार को सामान निकालने की प्रक्रिया शुरू हुई थी, लेकिन ध्वस्तीकरण को रोक दिया गया था। आज सुबह बुलडोज़र पहुंचते ही कार्रवाई तेज रफ्तार से शुरू हो गई। आई लव मोहम्मद पोस्टर विवाद के बाद बढ़ी हिंसा पथराव, पेट्रोल बम और फायरिंग के बाद प्रशासन का रुख बेहद सख्त है। इस मामले में मौलाना तौकीर रज़ा को मास्टरमाइंड बताते हुए गिरफ्तार किया गया था और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दंगाइयों तथा उनके आर्थिक नेटवर्क पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
पिछले एक महीने में ही तौकीर रजा के समर्थकों या करीबी माने जाने वाले लोगों की कई संपत्तियों पर बुलडोज़र चल चुका है । ओमान रज़ा का अवैध ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन, नफीस का बारातघर, मोहम्मद आरिफ की दो मंजिला मार्केट और फ्लोरा गार्डन के पास बना तीन मंजिला सुपर मार्केट ध्वस्त किए जा चुके हैं। अब तक 250 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति सील या ध्वस्त की जा चुकी है। मंगलवार को दोनों शादी हॉल पर बुलडोजर चला बाकी बचा हुआ हिस्से पर बुधवार को फिर बीडीए द्वारा बुलडोजर की कार्रवाई की जाएगी ।

You may have missed