दहगवां में विधायक खेल प्रतियोगिता हुई,कबड्डी एवं एथलेटिक्स में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया

बदायूँ। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत विधानसभा सहसवान में बालक बालिकाओं की सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग की विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन खेल मैदान जरीफनगर(दहगवां)के प्रांगण में किया गया। जिसमें कबड्डी एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुभाष चंद्र गुप्ता जिला उपाध्यक्ष भाजपा एवं नमित गुप्ता ब्लॉक प्रमुख दहगवा पुत्र द्वारा 100 मी सब जूनियर वर्ग की बालक को की दौड़ प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाकर किया गया।

मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम में आए सभी खिलाड़ियों को अपने जीवन में खेल के प्रति सजग रहने एवं उनमें बढ़ चढ़कर प्रतिभा करने हेतु प्रेरित किया गया तथा सरकार द्वारा खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में प्राथमिकता देने की जानकारी दी गई।प्रतियोगिताओं में जूनियर 400 मी दौड़ पुरुष प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विपिन यादव,जूनियर 100 मी पुरुष में प्रथम स्थान मुकेश,जूनियर 200 मी पुरुष में प्रथम स्थान मुकेश,जूनियर 1500 मी पुरुष में प्रथम स्थान मनोज ,सब जूनियर बालिका 100 मीटर में प्रथम स्थान मानसी चौधरी,सब जूनियर बालिका 800 मीटर में प्रथम स्थान खुशबू, गोला फेंक सब जूनियर बालक वर्ग प्रथम स्थान यश बाबू,गोला फेंक जूनियर बालक वर्ग प्रथम स्थान आरोन मसीह ,गोला फेंक सीनियर बालक वर्ग प्रथम स्थान अमृतांश कौशिक , जूनियर वर्ग पुरुष कबड्डी में पिंडोंल की टीम जूनियर वर्ग महिला कबड्डी में कस्तूरबा जरीफ नगर की टीम प्रथम खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल एवं प्रमाण पत्र तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विकासखंड दहगवा एवं सहसवान विशाल पाल एवं अनुज कुमार सागर द्वारा किया गया। इस अवसर पर पीटीआई सुरेश चंद्र, अनूप कुमार, विपिन यादव, देवेंद्र कुमार, देव किशन यादव उपस्थित रहे ।

You may have missed